आदिपुरुष का मतलब होता है बहुत पुराने पुरुष | हम सनातनी भगवान विष्णु को आदिपुरुष नहीं बल्कि पुरषोत्तम , नरोत्तम , आदर्श पुरुष मानते हैं | यह नाम आदिपुरुष भगवान श्रीराम के चरित्र के विरुद्ध है | जब नाम ही अनुचित है बाकि कुछ जैसे अभिनय, पहनावा , संवाद ये सब का कोई मतलब नहीं रह जाता है |
जिस तरीके से राज घराने में जन्मा व्यक्ति गरीबी के ऊपर ग्रन्थ कारगर तरीके से नहीं लिख सकता है उसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति प्रभु श्रीराम का चरित्र नहीं समझा है तो रामायण सम्बंधित चलचित्र भी कारगर तरीके से नहीं बना सकता है |
द्वारा अनुज मिश्रा
+91 99001 44384
Comments
Post a Comment
We welcome your comments and suggestions.