संध्या वंदन सबके लिए अनिवार्य क्यों है ? संध्या वंदन कब करना है और किनको करना है ? संध्या वंदन कैसे करें ? संध्या वंदन क्या है? संध्या वंदन दो शब्दों का मेल है | संध्या - इसका मूल शब्द संधि है जिसका मतलब होता है मिलाप , जुड़ाऊ इत्यादि वंदन - वंदना करना , आराधना करना , प्रार्थना करना संध्या वंदन कब करें ? हमारे धर्म ग्रंथो में त्रिकाल संध्या का वर्णन है १. प्रातः संध्या - इसमें रात्रि और दिन के मिलाप का समय | न तो रात्रि का अंत हुआ है और न ही दिन की शुरुआत | २. मध्यायन संध्या - इसमें सूर्य का आरोहण (चढ़ाओ) और अवरोहण (उत्तार ) के मिलाप का समय | ३. शायम संध्या - इसमें दिन और रात्रि के मिलाप का समय | न तो दिन का अंत हुआ है और न ही रात्रि की शुरुआत | संध्या वंदन क्यों करें ? इसे करने से शरीर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होता है | संध्या वंदन किनको करें ? अपने इष्ट देव का परन्तु संध्या भगवन सूर्य से जुड़ाव रखता है इसलिए लोग सूर्य आराधना करना उत्तम मानते हैं | संध्या वंदन कैसे करें ? आप जिस तरीके से भी अपने इष्ट देव को प्रशन्न कर सकते ...